Edited By Radhika Salwan,Updated: 30 Jun, 2024 05:50 PM
![terrifying scene a moving car turned into a ball of fire](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_6image_17_47_131958649car-ll.jpg)
पंजाब के अमृतसर से गाड़ी को अचानक आग लगने की एक खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क: पंजाब के अमृतसर से गाड़ी को अचानक आग लगने की एक खबर सामने आई है। अमृतसर के भंडारी ब्रिज पर अचानक एक चलती गाड़ी को आग लग गई, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार गाड़ी चल रही थी, जिसमें से अचानक धुंआ निलकने लगा। इसके बाद देखते ही देखते कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी हुंडई कंपनी की है।