Edited By Urmila,Updated: 21 Dec, 2025 01:25 PM

रविवार सुबह लुधियाना में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
लुधियाना: रविवार सुबह लुधियाना में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा वेरका कट के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, दोनों कारों की रफ्तार काफी तेज थी और ड्राइवर स्टेयरिंग पर नियंत्रण खो बैठे जिसके चलते बलेनो और इनोवा कार आमने-सामने टकरा गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक लड़की और अन्य घायल साथी बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायल सभी को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर घायलों को डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, घायलों में एक लड़की बीजेपी नेता की बेटी बताई जा रही है। वहीं, शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, जिस लड़की की मौत हुई, उसी का जन्मदिन था।
एसएचओ सराभा नगर आदित्य शर्मा ने बताया कि मृतक लड़की राशि सेठी थी। परिवार ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है, जिससे जांच में बाधा आ रही है। हादसे के कारण और जिम्मेदार की पहचान के लिए पुलिस ने घटनास्थल और घायलों से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here