Edited By Kamini,Updated: 26 Jul, 2025 01:22 PM

जिले में एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बठिंडा : जिले में एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार बठिंडा जिले के बठिंडा के रामपुरा फूल स्थित डिस्कवरी स्कूल के पास हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी एक ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे के कारण पिकअप गाड़ी में आग लग गई। हड़कंप तो तब मच गया जब इस हादसे के दौरान पिकअप गाड़ी का चालक गाड़ी के अंदर ही फंस गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और किसी तरह चालक को आग की लपटों से बाहर निकाला। चालक को घायल अवस्था में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है। वहीं गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here