Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Jul, 2025 07:16 PM

एस.डी.एम. समाना ऋचा गोयल के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने आज स्कूल खुलते ही निजी स्कूलों के वाहनों की जांच की। इस दौरान सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत खामियां पाए जाने पर 22 चालान किए गए।
समाना (दीपक गौड़): एस.डी.एम. समाना ऋचा गोयल के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने आज स्कूल खुलते ही निजी स्कूलों के वाहनों की जांच की। इस दौरान सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत खामियां पाए जाने पर 22 चालान किए गए।
उल्लेखनीय है कि समाना रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में बच्चों की जान जाने का गंभीर संज्ञान लेते हुए पटियाला की डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने पंजाब सरकार के निर्देशानुसार और सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत उपमंडल समाना की एस.डी.एम. ऋचा गोयल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपमंडल मजिस्ट्रेट ऋचा गोयल ने बताया कि जून माह में सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों व इंचार्जों के साथ मीटिंग की गई थी, जिसमें सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए थे कि वे स्कूलों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे स्कूल व प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का डाटा भेजें, ताकि उनके दस्तावेजों की जांच की जा सके। इसके बाद स्कूलों द्वारा सांझा की गई जानकारी की नियमानुसार जांच करते हुए पाई गई कमियों के बारे में स्कूलों को वापस रिपोर्ट भेजी गई। उन्हें निर्देश दिए गए कि वे सभी कमियों को तुरंत दूर करें और इस संबंध में बच्चों के अभिभावकों से भी संपर्क कर उन्हें भी जारी निर्देशों से अवगत कराएं। उन्होंने बताया कि आज स्कूल खुलने के बाद स्कूली वाहनों की जांच की गई और सुरक्षित वाहन नीति के तहत पाई गई कमियों के बारे में 22 चालान मौके पर ही काटे गए। इसके अलावा सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए कि कमेटी आने वाले दिनों में भी जांच जारी रखेगी। इसलिए स्कूलों के वाहनों के दस्तावेजों में जो भी कमियां हैं, उन्हें तुरंत पूरा किया जाए।
साथ ही कहा गया कि बच्चों की सुरक्षा तभी सुनिश्चित की जा सकती है, जब स्कूली वाहन या प्राइवेट वाहन हर पहलू से सही हों। बच्चों की सुरक्षा प्रशासन, स्कूल, अभिभावकों आदि की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके अलावा कई स्कूलों द्वारा एसडीएम के संज्ञान में लाया गया कि उन्होंने बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र व परमिट आदि के लिए आवेदन कर रखा है। लेकिन उन्हें अभी तक अंतिम दस्तावेज नहीं मिले हैं। इसलिए मौके पर मौजूद एडीटीओ ने कहा कि इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि आने वाले 10 से 15 दिनों में सभी कमियों को दूर कर लिया जाए तथा टीम दोबारा निरीक्षण करेगी, लेकिन यदि दोबारा कोई कमी पाई गई तो नियमानुसार दोबारा चालान किया जाएगा तथा बसों को भी जब्त किया जाएगा।
