Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Jun, 2023 05:47 PM
![sufi singer jyoti noora embroiled in controversies once again](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/08_31_020489907jyoti-noora-324-ll.jpg)
सूफी गायिका ज्योति नूरा एक बार फिर से विवादों में घिरती नजर आ रही है।
जालंधर : सूफी गायिका ज्योति नूरा एक बार फिर से विवादों में घिरती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि रविवार रात जालंधर के नकोदर चौक के पास ज्योति नूरा व उनके साथियों ने एक शख्स से खूब मारपीट की, जिससे कि युवक बुरी तरह घायल हो गया। दरअसल फैंस ज्योति नूरा से फोटो खिंचवाने की जिद करने लगा तो इस दौरान ज्योति नूरा के साथियों ने उस पर हमला कर दिया। नूरा के साथियों ने फोटो खिंचवाने आए फैंस पर नशे की हालत में तलवारों से हमला कर दिया। घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है। इस दौरान घायल हुए सचिन बग्गा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। सचिन बग्गा का कहना है कि वह परिवार के साथ मोहाली से आ रहे थे तो रास्ते में नकोदर रोड पर एक रेस्टोरेंट में खाने-पीने के लिए रुक गए, जहां ज्योति नूरां भी अपने साथियों के साथ आई थी। उन्होंने ज्योति से फोटो के लिए रिक्वेस्ट की। वह फोटो खिंचवा रहे थे कि ज्योति की टीम के सदस्यों ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी तथा उनके साथ मारपीट की। वहीं मामले संबंधी थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस जांच कर रही है तथा CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।