Edited By Kamini,Updated: 08 Dec, 2025 01:21 PM

पंजाब के एक प्राइवेट स्कूल के छात्रों ने तकनीक की दुनिया में नया प्रयोग करते हुए एक खास ‘सिख रोबोट’ तैयार किया है,
पंजाब डेस्क : पंजाब के एक प्राइवेट स्कूल के छात्रों ने तकनीक की दुनिया में नया प्रयोग करते हुए एक खास ‘सिख रोबोट’ तैयार किया है, जिसका नाम जैनी (Janny) रखा गया है। छात्रों ने दावा किया है कि यह रोबोट न सिर्फ खतरनाक परिस्थितियों में जाकर बम डिफ्यूज कर सकता है, बल्कि आपातकालीन स्थिति में आग भी बुझाने में सक्षम है। हालांकि अभी तक इस रोबोट का औपचारिक तकनीकी टेस्ट नहीं किया गया है, लेकिन इसके बावजूद रोबोट को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा चल रही है।
सड़कों पर ट्रायल, वीडियो हुआ वायरल
स्कूल की छात्रों ने जैनी (सिख रोबोट) का सड़क पर ट्रायल भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में रोबोट को चलते हुए और कमांड्स पर प्रतिक्रिया देते हुए देखा जा सकता है। छात्रों का दावा है कि जैनी इंसानों की बातें समझ सकता है और उसी के अनुसार रिस्पॉन्ड भी करता है। वीडियो में यह भी बताया गया है कि रोबोट ऊंची जगहों पर जाकर बम को निष्क्रिय करने में मदद कर सकता है।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here