Edited By Vatika,Updated: 19 Mar, 2022 04:56 PM

आम आदमी पार्टी की पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकारी नौकरियां देकर मास्टर स्ट्रोक चलाया है।
चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी की पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकारी नौकरियां देकर मास्टर स्ट्रोक चलाया है। शनिवार को आप सरकार ने बैठक में युवाओं के रोजगार को लेकर 25 हजार सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया। इस बैठक में भगवंत मान ने सबसे पहले नौकरियों के लिए हरा पैन चलाया, जिसमें 15 हजार पुलिस विभाग में और 10 हजार अलग-अलग विभागों में निकाली जाएगी। मान ने कहा कि चुनावी वादों में किया नौकरियों का वादा पूरा किया जाएगा , जिससे पंजाब में बेरोजगारी खत्म होगी । उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर-अंदर नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा।
बता दें कि कैबिनेट बैठक से पहले भगवंत मान सरकार के 10 मंत्रियों को पद की शपथ दिलवाई गई। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में शपथ दिवलवाई। मंत्रियों में सबसे पहले हरपाल चीमा ने, दूसरे नंबर पर डा. बलजीत कौर ने जबकि तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह ने पद की शपथ ली। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उपस्थित रहे जब कि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहली बार पंजाब कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे।