Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Dec, 2024 06:33 PM
श्री दरबार साहिब में आज सुखबीर पर हुए हमले को लेकर अमृतसर पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया है कि घटना की सभी ऐंगलों से जांच की जाएगी और घटना की हमदर्दी वाले ऐंगल से भी जांच की जाएगी।
अमृतसर : श्री दरबार साहिब में आज सुखबीर पर हुए हमले को लेकर अमृतसर पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया है कि घटना की सभी ऐंगलों से जांच की जाएगी और घटना की हमदर्दी वाले ऐंगल से भी जांच की जाएगी। सी.पी. ने कहा कि सुखबीर द्वारा कहीं सहानुभूति हासिल करने के लिए तो यह हमला नहीं करवाया गया, इसकी पूरी जांच होगी।
दरअसल राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है कि सुखबीर ने हमदर्दी हासिल करने के लिए खुद पर हमला करवाया है, कुछ लोगों का कहना है कि सुखबीर ने लोगों की हमदर्दी हासिल करने के लिए खुद पर हमला करवाया है। जिसे लेकर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि घटना की हमदर्दी वाले ऐंगल से भी गहनता से जांच की जाएगी। सी.पी. ने कहा कि घटना की पूरे पारदर्शी तरीके से जांच की जाएगी तथा स्थिति सबके सामने रखी जाएगी। वहीं हमलावर नारायण सिंह चोड़ा के बैकराऊंड की भी जांच की जाएगी तथा पता लगाया जाएगा कि वह किन लोगों के साथ जुड़ा है और किसके कहने पर घटना को अंजाम देने की फिराक में था। हमलावर के मन में क्या था, इसे लेकर भी जांच चल रही है और बहुत जल्द इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।