Edited By Urmila,Updated: 29 Nov, 2025 12:54 PM

जीरकपुर पुलिस ने देर शाम VIP रोड पर स्थित देवजी प्लाजा के पास चल रहे तीन स्पा सेंटर पर छापा मारकर बड़ा ऑपरेशन किया।
जीरकपुर (धीमन): जीरकपुर पुलिस ने देर शाम VIP रोड पर स्थित देवजी प्लाजा के पास चल रहे तीन स्पा सेंटर पर छापा मारकर बड़ा ऑपरेशन किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 युवतियों को बचाया और मौके से एक ग्राहक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों स्पा सेंटर के मालिकों और ऑपरेटरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस छापेमारी का नेतृत्व कर रहे सब-इंस्पेक्टर नरिंदर कुमार ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख हरमन हंस द्वारा असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत यह बड़ा ऑपरेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने VIP रोड पर स्थित देवजी प्लाजा के पास चल रहे T-3 स्पा, रशियन स्पा और नेचर स्पा पर छापा मारा। तीनों स्पा सेंटर में कुल 10 युवतियां मिलीं, जिन्हें तुरंत छुड़ाकर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। इस दौरान अंदर एक ग्राहक भी मिला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
SI नरिंदर कुमार ने बताया कि छुड़ाई गई युवतियों के परिवार वालों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया है। इस बीच, स्पा सेंटर के मालिकों और ऑपरेटरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, शहर में ऐसी एक्टिविटीज़ को पूरी तरह से रोकने के लिए आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here