Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 May, 2022 09:08 PM

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान संगरूर से लोकसभा के चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे।
संगरूर (सिंगला): शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान संगरूर से लोकसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। इस बात का फैसला पिछले दिनों हुई पार्टी की मीटिंग में लिया गया। इस बैठक में जसकरन सिंह काहन सिंह वाला, प्रो. महेन्दरपाल सिंह, मास्टर करनैल सिंह नारीके, गुरसेवक सिंह जवाहके, कुलदीप सिंह भागोवाल, ईमान सिंह मान, गुरजंट सिंह, बहादर सिंह, हरभजन सिंह कश्मीरी, परमिन्दर सिंह, गुरनैब सिंह रामपुरा, अंमृतपाल सिंह, हरजीत सिंह, गगनदीप सिंह और जतिंद्र सिंह आदि नेताओं ने हिस्सा लिया।
इस मीटिंग पार्टी के स्पैशल सचिव गुरजंट सिंह ने कहा कि सिमरनजीत सिंह मान आने वाले संगरूर सीट से लोकसभा के उपचुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की बागडोर उन हाथों में चली गई है, जिनको कुछ करने से पहले दिल्ली के नेताओं की सलाह लेनी पड़ती है, पंजाब की असेंबली में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पंथ और कौम की बात करने वाला कोई नेता न हो। इसी तरह पार्लियामेंट में भी पंथक मुद्दों और पंजाब की आवाज उठाने वाला कोई मैंबर नहीं है। पंजाब के लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here