दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की बरसी, भावुक कर देने वाली तस्वीरें आई सामने

Edited By Kalash,Updated: 29 May, 2025 02:26 PM

sidhu moosewala third death anniversary

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की आज तीसरी बरसी है। सिद्धू मूसेवाला की याद में मूसा गांव में श्रद्धांजलि समारोह रखा गया है।

पंजाब डेस्क : दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की आज तीसरी बरसी है। सिद्धू मूसेवाला की याद में मूसा गांव में श्रद्धांजलि समारोह रखा गया है। श्रद्धांजलि सभा में मूसेवाला की मां चरण कौर सिद्धू के छोटे भाई शुभदीप को गोद में लेकर पहुंचीं। इस दौरान भावुक कर देने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें सिद्धू मूसेवाले की मां का दर्द उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है।

PunjabKesari

सिद्धू मूसेवाला की याद में मां चरण कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है जिसमें उन्होंने लिखा कि ''सिद्धू, कभी तू जन्म लेकर 3 दिनों, 3 महीनों और 3 वर्षों का हुआ था। हमारी जिंदगी में तेरी दस्तक ने हर मुश्किल से लड़ने की शक्ति को बढ़ा दिया था। हमने हर मुश्किल तेरा चेहरा देख कर हंस-हंस कर पार की, लेकिन आज तेरी तस्वीरों के साथ बात करते हुए 3 साल बीत चुके हैं। तेरे इंसाफ का इंतजार करते हुए भी। इन 3 सालों में जब कभी इंसाफ मिलने की कोई एक किरण दिखाई दी, उसी समय उसे वहां बुरी तरह तोड़ा भी गया। इन 3 सालों में हमारे केस से संबंधित सोशल मीडिया पर बहुत आपत्तिजनक चीजें हुई हैं। इससे हमारी सख्त कार्रवाई की उम्मीद तक बेकार गई। बेटा फिर भी हम पीछे नहीं हटेंगे। हम अपने हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे।''   

PunjabKesari

इस मौके पर गायक देव खरोड़, जसविंदर बराड़, गुलाब सिद्धू जैसी प्रसिद्ध हस्तियां नम आंखों से सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने पहुंची। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि बसरी से कुछ दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने राजनीति में आने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए चुनाव लड़ेंगे।  

PunjabKesari

गौरतलब है कि दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। गांव  जवाहरके में बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन पर गोलियां चलाई थी। इस घटना में मूसेवाला को कई गोलियां लगीं और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एम्बुलेंस पहुंचने से पहले ही मूसेवाला की मौत हो गई थी।

PunjabKesari

इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी और इस मामले में पुलिस 30 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले के मुख्य आरोपी को अभी तक सजा नहीं मिली है और परिवार द्वारा इंसाफ की लड़ाई लड़ी जा रही है। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!