सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबियों ने खोला राज

Edited By Urmila,Updated: 27 Jul, 2022 11:37 AM

sidhu moosewala murder case gangster goldie brar s relatives revealed secret

सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले जांच लगातार जारी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में प्रमुख भूमिका में रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 2 करीबी साथियों को ए.जी.टी.एफ. द्वारा कल बठिंडा से गिरफ्तार किया गया।

चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले जांच लगातार जारी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में प्रमुख भूमिका में रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 2 करीबी साथियों को ए.जी.टी.एफ. द्वारा कल बठिंडा से गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों ने पूछताछ दौरान कई राज खोले हैं। आरोपी मलकीत कीता और हरदीप मामा ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्या के बाद आरोपी पटियाला में कई दिन किराए की कोठी लेकर वहां रुके थे। जगरूप रूपा और मन्नु कुस्सा भी पटियाला में रहे थे। सूत्रों के अनुसार आरोपी मलकीत कीता व हरदीप मामा ने ही शूटर्स गैंगस्टरों को पनाह दी थी। इसके अलावा आरोपियों ने बताया कि सिद्ध मूसेवाला हत्याकांड मामले में जो हथियार इस्तेमाल किए गए थे उनके पास संभाले हुए थे।

बता दें कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मलकीत सिंह उर्फ कीता निवासी गांव भैणी और हरदीप सिंह उर्फ मामा निवासी गांव अकलिया जलाल जिला बठिंडा के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और ये दोनों पंजाब पुलिस को कई जघन्य अपराधों के मामलों में वांछित थे। जानकारी अनुसार पुलिस ने इनके कब्जे से 7 पिस्तौल (छह .32 बोर और एक .30 बोर), गोलियां और ए.एस.आई. रैंक की पुलिस वर्दी भी बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा उनका मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है, जिसका प्रयोग कर वह भागने की कोशिश कर रहे थे। 

गौरतलब है कि डी.जी.पी. यादव ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 2 साथियों को बड़ी संख्या में हथियार लेकर मोटरसाइकिल पर राज्य से फरार होने की कोशिश के बारे में सूचना मिलने पर ए.जी.टी.एफ. ने बठिंडा पुलिस के साथ मिलकर गांव पथराला की लिंक रोड पर नाकाबंदी कर दोनों को काबू किया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!