Edited By Vatika,Updated: 09 Jun, 2022 11:16 AM

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जांच एजेंसियां हरकत में हैं और जगह -जगह
खरड़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जांच एजेंसियां हरकत में हैं और जगह -जगह पर छापेमारी की जा रही है। इसके चलते ही अब जांच एजेंसियों की सूचना पर खरड़ के सन्नी एनकलेव स्थित जलवायु टावर के रिहायशी इलाके में छापेमारी की गई। यह छापेमारी डी. आई. जी. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स गुरप्रीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में एस.एस. पी. मोहाली के नेतृत्व में की गई।
डी. आई. जी. और एस.एस. पी. के नेतृत्व में पुलिस फोर्स की तरफ से सुबह ही यहां छापेमारी की गई, जिस दौरान पूरा जलवायु टावर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। इस दौरान पुलिस की तरफ से दर्जन के करीब संदिग्ध व्यक्तियों को राउंड अप किए जाने की सूचना है। वहीं पुलिस ने यहां खड़ी कुछ पुरानी गाड़ियां भी बरामद की हैं। इस संबंधित एस.एच. ओ. सदर, खरड़ योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस की तरफ से इसकी जांच की जा रही है।