Edited By Mohit,Updated: 27 Oct, 2020 10:02 PM

शहर में जहां दशहरे वाले दिन रावण समेत कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए गए।
अमृतसर (दीपक): शहर में जहां दशहरे वाले दिन रावण समेत कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए गए। वहीं अमृतसर में कुछ शरारती अनसरों द्वारा श्री राम जी की बेअदबी की गई। सोशल मीडियो पर उक्त घटना की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोगों द्वारा श्री राम जी का पुतला जलाकर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम दिया दया।
पंजाब यूथ भाजपा के उप प्रधान अशोक सरीन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए थाना नंबर-3 में शरारती अनसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अमृतसर में इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह कुछ शरारती अनसरों का काम है, जोकि देश की अमन शांति को भंग करने की कोशिशें कर रहे हैं। इस दौरान कई धार्मिक संस्थाओं ने भी इसका विरोध किया है।