Edited By Vatika,Updated: 28 Apr, 2022 10:05 AM

यहां गांव कुराला में आज सुबह रिश्तेदार के झगड़े में एक व्याक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई ।
टांडा उड़मुड़ (वरिन्दर पंडित, जसविंदर, मोमी): यहां गांव कुराला में आज सुबह रिश्तेदार के झगड़े में एक व्याक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई । मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र सुरिन्दर सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार आज किसी बात को लेकर हुए झगड़े दौरान रिश्तेदार में से ही किसी व्यक्ति ने हरप्रीत के गोली मार दी, जिस कारण वह गंभीर रूप में ज़ख़्मी हो गया। उसको टांडा के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। फिलहाल टांडा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।