लुधियाना के कोतवाली इलाके में दुकानदारों में मचा हड़कंप, पढ़ें सनसनीखेज मामले

Edited By Urmila,Updated: 16 Dec, 2025 02:42 PM

shops targeted in robberies in the kotwali area of  ludhiana

थाना कोतवाली इलाके में लुटेरों व चोरों का आतंक चरम सीमा पर है। बीते 15 दिन में चोरी ओर लूट की कई घटनाएं घटित हो चुकी है ।

लुधियाना (तरुण) : थाना कोतवाली इलाके में लुटेरों व चोरों का आतंक चरम सीमा पर है। बीते 15 दिन में चोरी ओर लूट की कई घटनाएं घटित हो चुकी है । जबकि कमिश्नरेट पुलिस एक भी वारदात को हल करने में असक्षम दिखाई दे रही है। निरंतर घटित हो रही वारदातों की कड़ी में मंगलवार तड़के घंटा घर के निकट अज्ञात चोरों ने 6 दुकानों के ताले तोड़े ओर 2 दुकानों से चोर 5.06 लाख रुपए कैश ओर 10 हजार रुपए के गारमेंटस चोरी कर ले गए। जबकि घंटाघर इलाके में ही स्थित सुख सागर होटल के निकट गली की नुक्कड़ के बाहर एक शिमला के व्यापारी से लुटेरे 45 हजार रुपए लुट कर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। 

Shop robbery Ludhiana

विशाल अरोड़ा आप्टीकल के मालिक विशाल ने बताया कि उसकी घंटा घर बत्रा मार्केट में चश्मों की 2 दुकानें है। सुबह उसे उन्हें मार्केट के एक दुकानदार ने मोबाइल पर जानकारी दी कि उसकी दुकान का शटर खुला हुआ है ओर ताले टूटे हुए है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के भीतर गल्ले में पड़े 5 लाख रुपए चोरी हुए है जबकि दूसरी दुकान के गल्ले में कैश नही था। वहीं साई मेगा मार्ट के मालिक शिव बिन्द्रा ने बताया उसकी गारमेंट शॅाप है। चोर उसकी दुकान के गल्ले में पड़े करीब 6 हजार रुपए ओर 10 हजार की कीमत के गारमेंटस चोरी कर ले गए।

Shop robbery

वही अन्य दुकानों के चोरों ने ताले तोड़े हुए परंतु उन दुकानों के गल्ले में कैश न होने के कारण दुकानदार का माली नुकसान होने से टल गया।  थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पैक्टर बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। महानगर में लगे सेफ सिटी कैमरों के जरिए चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। शिमला के किसी व्यापारी से लुट की घटना की उन्हें अभी तक लिखित शिकायत नही मिली है। उन्होंने इलाके के दुकानदारों से अपील की है कि दुकानों में कैमरों का चालू हालत में रखे। रात का परिसर बंद करने के बाद भी कैमरे चालू कंडीशन में हो तो बेहतर होगा। 

प्रभारी के अनुसार इलाके में जितनी भी चोरी की वारदाते हई है, उनमें अधिकातर जिन परिसरों में चोरी हुई है वहां रात को बिजली की सप्लाई बंद कर देने के कारण कैमरे बंद पड़े थे। चोर इन बातों को अधिकतर फायदा उठाते है और चोरी की वारदातों को अंजाम देते है।

एक भी वारदात नही हुई हल

बीते 15 दिनों में कोतवाली इलाके पिंडी गली, गिरजाघर चौंक, साबुन बाजार, अकालगढ़ मार्किट,भदौड़ हाऊस आदि क्षेत्र में चोरी ओर छीना झपटी की कई वारदाते घटित हो चुकी है ,परतु हैरानीजनक बात यह है कि 15 से अधिक वारदातें घटित होने के बावजूद पुलिस एक भी वारदात को हल नही कर पाई है। अगर कमिश्नरेट पुलिस की बात करें तो उल्टा पुलिस पीड़ित दुकानदारों को ही कसूरवार ठहरा रही है । पुलिस दुकानदारों से ही कह रही है कि उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नही किए है जिस कारण बदमाश चोर उचक्के वारदातों को अंजाम दे रहे है। पुलिस के कहने का तात्पर्य है कि इलाके के सभी दुकानदार अपने दुकानों के भीतर सीसीटीवी कैमरे दिन ओर रात चालू हालत में रखें। इलाके मे इतनी वारदातों के घटित होने के कारण स्पष्ट दिखाई दे रहा कि चोर उचक्को के लिए के फिलहाल कोतवाली इलाका सॉप्ट टारेगट बना हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!