Edited By Updated: 17 Feb, 2017 04:18 PM

गांव सहौड़ा-कंडी में स्थित गगन जी के टीले पर प्राचीन शिव मंदिर, जिसका इतिहास पांडवों के साथ जुड़ा है, में 24 फरवरी को मनाए जा रहे
हाजीपुर (जोशी): गांव सहौड़ा-कंडी में स्थित गगन जी के टीले पर प्राचीन शिव मंदिर, जिसका इतिहास पांडवों के साथ जुड़ा है, में 24 फरवरी को मनाए जा रहे महाशिवरात्रि पर्व को लेकर क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह है और प्राचीन शिव मंदिर कमेटी इस पर्व को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक कर रही है। कमेटी अध्यक्ष गुरदीप पठानिया, चमन लाल डोगरा, हैप्पी रंजन, सुशील कुमार पप्पू, पंकज रत्ती, बिट्टू झिंगड़, काला सडोत्रा तथा गोल्डी बाबा ने बताया कि 24 फरवरी को मनाए जा रहे महाशिवरात्रि पर्व में हजारों के हिसाब से गगन जी के टीले की 780 सीढिय़ां चढ़ कर शिव भक्त शिवलिंग के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया कि संगत 23 फरवरी को ही पहुंचनी शुरू हो जाएगी। संगत को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। एस.एच.ओ. हाजीपुर परमदीप सिंह ने बताया कि मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और मेले की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मंदिर को आने वाले तीनों रास्तों पर नाके लगाकर ट्रैफिक को करीब 2 किलोमीटर पीछे रोका जाएगा।