इस तारीख को होगा शिरोमणि कमेटी का बजट इजलास

Edited By Sunita sarangal,Updated: 05 Mar, 2023 08:51 AM

shiromani committee s budget meeting on 28 march

उन्होंने कहा कि आंतरिक कमेटी ने 25 गुरुसिख बच्चों को मुकाबला परीक्षाओं के लिए उक्त एकैडमी में मैरिट के अनुसार तैयारी करवाने को मंजूरी दी है।

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुसिख नौजवान विद्यार्थियों को आई.ए.एस., आई.पी.एस. और पी.सी.एस. की परीक्षाओं में तैयार करने के लिए चंडीगढ़ में निश्चय एकैडमी खोली गई है। इसका चंडीगढ़ के एक इंस्टीच्यूट से समझौता किया गया है। इसके तहत हर वर्ष 25 गुरुसिख बच्चों का खर्चा शिरोमणि कमेटी की ओर से किया जाएगा। यह बात शिरोमणि कमेटी के प्रधान हरजिन्द्र सिंह धामी ने आंतरिक कमेटी की मीटिंग के दौरान कही। आंतरिक कमेटी ने कई फैसलों पर मोहर लगाई गई।

उन्होंने कहा कि आंतरिक कमेटी ने 25 गुरुसिख बच्चों को मुकाबला परीक्षाओं के लिए उक्त एकैडमी में मैरिट के अनुसार तैयारी करवाने को मंजूरी दी है। यह कार्य इस 1 अप्रैल से शुरू किया जाएगा और हर वर्ष जारी रहेगा। इस बार 25 बच्चों के अतिरिक्त 10 अन्य बच्चों का यूनाइटेड सिंह सभा फाउंडेशन के नेता भाई राम सिंह की ओर से खर्चा करने की सहमति दी गई है, जिसके फलस्वरूप पहले वर्ष 35 गुरुसिख बच्चे परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने आंतरिक कमेटी के अन्य फैसलों के बारे में कहा कि इस बार शिरोमणि कमेटी का बजट इजलास 28 मार्च को तेजा सिंह समुंद्री हाल में दोपहर 1 बजे होगा। इस दौरान शिरोमणि कमेटी, धर्म प्रचार कमेटी, ट्रस्ट, जनरल बोर्ड फंड, गुरुद्वारा साहिबान, प्रैस और शिक्षा अदारों का बजट पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट संबंधित बनाई गई सब कमेटी ने अपनी सिफारिशें दी हैं जिसके अनुसार बजट प्राथमिकताएं निर्धारित की जाएंगी।

आंतरिक कमेटी ने सरकारों द्वारा सिख मामलों में हस्तक्षेप का नोटिस लिया

आंतरिक कमेटी ने सरकारों की ओर से सिख मामलों में सीधे हस्तक्षेप का गंभीर नोटिस लिया है। हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्री गुरु नानक देव जी के पावन स्थान गुरुद्वारा गुरु डांगमार सिक्किम के इतिहास को रद्द करके सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि इस गुरुद्वारा साहिब का श्री गुरु नानक देव जी से सीधा संबंध है और यहां गुरु साहिब 1515-1516 दौरान तीसरी उदासी समय पहुंचे थे। इसका केस शिरोमणि कमेटी की ओर से सिक्किम हाईकोर्ट में लड़ा जा रहा है, पर केंद्रीय मंत्री ने एकतरफा बयान देकर अपने संवैधानिक पद की मर्यादा का उल्लंघन किया है। तख्त श्री पटना साहिब, तख्त श्री हजूर साहिब, दिल्ली कमेटी और अब हरियाणा कमेटी के मामले में सरकारों ने जानबूझ कर हस्तक्षेप किया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी सरकारी हस्तक्षेप के विरुद्ध संघर्ष तेज करेगी। इस गंभीर मामले पर पूरे भारत में अल्पसंख्यकों से संबंधित और मानव अधिकारों का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टियों से सम्पर्क करके एक आंदोलन छेड़ा जाएगा। मीटिंग में सीनियर उपप्रधान बलदेव सिंह कायमपुर, जूनियर उपप्रधान अवतार सिंह रिया, जनरल सचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल, जरनैल सिंह करतारपुर, सुरजीत सिंह तुगलवाल, बावा सिंह गुमानपुरा, गुरिन्दर कौर आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!