Edited By Kamini,Updated: 03 Dec, 2025 06:32 PM

भारतीय रिजर्व बैक (RBI) ने सुरक्षित बैंकों की सूची जारी की है।
पंजाब डेस्क : भारतीय रिजर्व बैक (RBI) ने सुरक्षित बैंकों की सूची जारी की है। Bank Account में पैसे जमा करवाने वालों के लिए ये एक बेहद खास खबर है। दरअसल, लोग हमेशा बैकों में पैसे जमा करवाते हैं और बेफिक्र हो जाते हैं कि, उनकी बचत सुरक्षित है। लेकिन लोगों को कहीं न कहीं बैंकों के डूबने और बंद होने का अकसर डर लगा रहता है।
RBI द्वारा जारी सूची के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और ICICI बैंक देश के सबसे सुरक्षित और जरूरी बैंकों के तौर पर पहचाना है। RBI ने इन संस्थानों को डोमेस्टिक सिस्टेमिकली इम्पोर्टेन्ट बैंक्स (D-SIBs) की लिस्ट में शामिल किया है। इन बैंकों का यह नाम देश की इकॉनमी और बैंकिंग सिस्टम के लिए उनकी अहमियत को दिखाता है और उनके फेल होने से पूरे फाइनेंशियल सिस्टम पर असर पड़ सकता है।
अगर आपका बैंक किसी भी वजह से बंद हो जाता है या दिवालिया हो जाता है, तो DICGC आपको इंश्योरेंस के तहत आपके डिपॉजिट का ज़्यादा से ज़्यादा 5 लाख रुपये तक का गारंटी देता है। अगर बैलेंस 5 लाख रुपये से कम है, तो आपको पूरा रिफंड मिलेगा। अगर बैलेंस 5 लाख रुपये से ज़्यादा है, तो आपको सिर्फ 5 लाख रुपये तक ही वापस मिलेंगे। पहले यह इंश्योरेंस लिमिट 1 लाख रुपये थी, जिसे फरवरी 2020 में बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया था।
क्यों सुरक्षित हैं उक्त बैंक
ये बैंक साइज में बड़े हैं और देश की इकॉनमी के लिए जरूरी माने जाते हैं।
इन बैंकों पर कोई आर्थिक संकट आने पर देश के पूरे फाइनेंशियल सिस्टम पर बड़ा असर पड़ सकता है।
सरकार और RBI इन बैंकों की स्टेबिलिटी पक्का करने और उन्हें फेल होने से बचाने के लिए लगातार कदम उठाते रहते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here