Edited By Urmila,Updated: 30 Nov, 2025 12:14 PM

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी तेज करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज सुखमंदर सिंह के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग चौराहों पर स्पेशल चेकिंग पॉइंट बनाए गए।
मोगा (गोपी राऊके) : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी तेज करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज सुखमंदर सिंह के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग चौराहों पर स्पेशल चेकिंग पॉइंट बनाए गए। इस दौरान गाड़ियों और कारों पर गैर-कानूनी तरीके से लगी काली फिल्मों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने कई गाड़ियों पर लगी काली फिल्मों को तुरंत हटा दिया और नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों के चालान भी काटे।
ट्रैफिक इंचार्ज सुखमंदर सिंह ने कहा कि काली फिल्में लगाना कानूनन मना है क्योंकि यह सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। उन्होंने कहा कि कई गाड़ी मालिक इस नियम को नजरअंदाज करके काली फिल्में लगाकर घूमते हैं, जिससे अक्सर शहर में अनचाही घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट लगातार लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है।
कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने न सिर्फ काली फिल्में हटाईं बल्कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने, सीट बेल्ट न लगाने, तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने और गाड़ी के सही कागज न होने जैसे नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान भी काटे। इंचार्ज ने कहा कि लोगों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और नियमों का पालन न करने वालों के साथ कोई रियायत नहीं की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here