कोटकपूरा (नरिन्दर): एक नाबालिक लड़की के साथ जबर-जनाह करने के मामले में पीड़ित की बुआ, फूफा और बुआ के दो बेटों खिलाफ थाना सी.टी. कोटकपूरा में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित लड़की की तरफ से पुलिस को दिए बयान अनुसार उसके माता-पिता विदेश गए हुए हैं और उसकी देख-रेख उसकी ताई करती थी।
बयान अनुसार जब वह 14 साल की थी तो शहर में रहती उसकी बुआ अपने पति से उसका जबर-जनाह करवाती रही और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दीं जातीं थीं। बयान अनुसार अब उसकी बुआ अपने जन्मदिन पर उसको शहर ले आई, जहां उसकी बुआ के दो लड़के उसके साथ जबर-जनाह करते थे। इस संबंध में उक्त पीड़ित की बुआ, फूफा और बुआ के दोनों लड़कों खिलाफ थाना सी.टी. कोटकपूरा में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पटियाला में कोरोना के कारण 8 और मौतें, 294 की रिपोर्ट आई Positive
NEXT STORY