Edited By Urmila,Updated: 04 May, 2025 03:51 PM

विधानसभा क्षेत्र खडूर साहिब के अंतर्गत आते एक गांव की 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
तरनतारन (रमन) : विधानसभा क्षेत्र खडूर साहिब के अंतर्गत आते एक गांव की 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसके बाद सदर थाना तरनतारन की पुलिस ने पीड़िता की मां के बयानों के आधार पर आरोपी को नामजद कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता की मां ने सदर तरनतारन पुलिस थाने में दिए अपने बयान में कहा कि उसका पति एक डॉक्टर की दुकान पर सफाई का काम करता है और जब उसका पति काम पर चला गया तो उसके बच्चे भी उसके पीछे चले गए। इसके बाद जब उसका पति घर लौटा तो उसने बच्चों के बारे में पूछा और उनकी तलाश शुरू कर दी।
जब चार साल की बच्ची को आवाजें लगाई गईं तो उसकी आवाज एक घर के अंदर से आई। जब लड़की के माता-पिता ने घर का दरवाजा खटखटाया तो आरोपी सोनू मौके से भाग गया और लड़की नग्न अवस्था में थी। सदर थाना प्रमुख कश्मीर सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here