शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में सिखों के ककार की हुई बेअदबी पर SGPC ने जताया एतराज

Edited By Vatika,Updated: 07 Nov, 2018 09:48 AM

sgpc objects to kirpan portrayal as regular dagger in shah rukh khan

21 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ विवादों से जुड़ गई है। विवाद शाहरुख खान के पोस्टर और उसके ट्रेलर से जुड़ा है। इसमें शाहरुख खान एक पोस्टर में दिख रहे हैं जिसमें सिखों के 5 ककारों में से एक ककार श्री साहिब को धारण किया है और...

अमृतसर (सुमित): 21 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ विवादों से जुड़ गई है। विवाद शाहरुख खान के पोस्टर और उसके ट्रेलर से जुड़ा है। इसमें शाहरुख खान एक पोस्टर में दिख रहे हैं जिसमें सिखों के 5 ककारों में से एक ककार श्री साहिब को धारण किया है और उसकी बेअदबी की है। इसे लेकर एस.जी.पी.सी. ने एतराज जताया है।

शाहरुख इस ककार को पहनकर एक पोस्टर को रिलीज कर रहे हैं जिससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं। दरअसल इस ककार को एक अमृतधारी सिख ही धारण कर सकता है। इस मामले में एस.जी.पी.सी. के बड़े पदाधिकारियों का कहना है यह एक शर्मनाक घटना है और जिस तरह से इस ककार को दर्शाया गया है वह निंदनीय है। एस.जी.पी.सी. का कहना है कि शाहरुख खान जैसे व्यक्ति के लिए इस तरह का सीन देना गलत है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एस.जी.पी.सी. इस सीन को हटाने के लिए फिल्म के निर्माता को पत्र जारी करेगी। इस सीन को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। इस सीन कारण आने वाले समय में शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!