Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Feb, 2025 06:21 PM

एस.डी.एम. दीनानगर जसपिंदर सिंह भुल्लर द्वारा आज सब-तहसील कार्यालय दोरांगला का अचानक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार दोरांगला द्वारा आज की गई रजिस्ट्रियों का रिकॉर्ड चेक किया और रजिस्ट्री कराने आए लोगों से बातचीत भी की।
दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : एस.डी.एम. दीनानगर जसपिंदर सिंह भुल्लर द्वारा आज सब-तहसील कार्यालय दोरांगला का अचानक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार दोरांगला द्वारा आज की गई रजिस्ट्रियों का रिकॉर्ड चेक किया और रजिस्ट्री कराने आए लोगों से बातचीत भी की।
इस अवसर पर एस.डी.एम. दीनानगर जसपिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार और डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर उमा शंकर गुप्ता के निर्देशों के तहत आज उन्होंने सब-तहसील दोरांगला की जांच की है ताकि तहसील कार्यालयों के कार्यों की निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालयों में लोगों की परेशानियों को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा और यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लोगों से पैसे मांगता है या उन्हें परेशान करता है तो ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय में काम करवाने आए प्रत्येक व्यक्ति की बात ध्यान से सुनी जाए और नियमों के अनुसार लोगों के काम किए जाएं।
इस मौके पर एस.डी.एम. दीनानगर श्री जसपिंदर सिंह ने खुशीपुर गांव के निवासी सतनाम सिंह, जो कि सब-तहसील कार्यालय दोरांगला में अपनी रजिस्ट्री करवाने आए थे, से बातचीत की। सतनाम सिंह ने अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि सब-तहसील दोरांगला में उनकी रजिस्ट्री बिना किसी परेशानी के हो गई है और वे दफ्तर के स्टाफ के व्यवहार और कामकाज से संतुष्ट हैं। एस.डी.एम. दीनानगर ने लोगों से अपील की कि वे रजिस्ट्री कराने से पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे करके आएं ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
