Edited By Urmila,Updated: 28 Apr, 2025 02:41 PM

सीमावर्ती गांव कलसियां कलां की रहने वाली सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा द्वारा अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर स्कूल ले जाकर उसे कूड़ेदान में छुपाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
तरनतारन (रमन): सीमावर्ती गांव कलसियां कलां की रहने वाली सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा द्वारा अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर स्कूल ले जाकर उसे कूड़ेदान में छुपाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पिता सरबजीत सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी कलसियां कलां को जब घर पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर न होने का पता चला तो वह तुरंत भिखीविंड स्थित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती सातवीं कक्षा की छात्रा अपनी बेटी के स्कूल पहुंचे। इसी बीच जब स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर अनसिटा ने पिता के सामने उसकी बेटी को कार्यालय में बुलाया तो फिर उसने अपनी पैंट की दाहिनी ओर डब में से पिस्तौल निकालकर अपने पिता को दे दी। स्कूल में इस दौरान हड़कंप मच गया।
लड़की के इस व्यवहार से उसके पिता की ओर से काफी उपेक्षा का पता चलता है। पुलिस ने इस बात की भी विस्तृत जांच शुरू कर दी है कि 13 वर्षीय छात्रा अपने पिता की रिवॉल्वर स्कूल क्यों ले गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर अनसिटा के बयानों के आधार पर लड़की के पिता सरबजीत सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी कलसियां कलां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here