स्कूल फीस मामला: हाईकोर्ट के फैसला पर खैहरा ने कैप्टन पर साधा निशाना

Edited By Tania pathak,Updated: 01 Jul, 2020 02:34 PM

school fees case khaira targeted the captain on the high court s decision

कैप्टन के अपने केस हैं, जैसे दिनकर गुप्ता को डी.जी.पी. लगाया था तो 5 आई.पी.ऐस्स. अफसरों को सुपरसीट किया गया था...

चंडीगढ़ / जालंधर: पंजाब एकता पार्टी के प्रधान और भुलत्थ हलके से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने बीते दिनों हाईकोर्ट के स्कूल फीस पर आए फ़ैसले पर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इसमें पंजाब सरकार की लापरवाही सामने आई है कि यदि लोगों के कामकाज लॉकडाउन दौरान बंद पड़े हैं तो वह फीस कहाँ से भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सी स्कूलों ने यदि पूरी तरह पढ़ाई नहीं करवाई तो उस फीस किस चीज़ की देने। खैहरा का कहना है कि पंजाब में ऑनलाइन क्लासों लगाने की पूरी योग्यता नहीं है तो इस करके माँ बाप को यह फीस देनी भी मुश्किल है।

उन्होंने कैप्टन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो तो कैप्टन के अपने केस हैं, जैसे दिनकर गुप्ता को डी.जी.पी. लगाया था तो 5 आई.पी.ऐस्स. अफसरों को सुपरसीट किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार स्पैशल गई एडवोकेट जनरल साहब आप पेश हुए। उन्होंने ने कहा कि अभी भी डी.जी. पी दिनकर गुप्ता का केस चल रहा है और जो एडवोकेट की पंजाब में जो वकीलों की फौज रखी है। उससे परे हट कर पंजाब सरकार दिल्ली से वकील लेकर आती है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!