Edited By Vatika,Updated: 16 Sep, 2023 03:11 PM

उनका कहना है कि उसे बदलने के बारे पहले भी कई बार स्कूल प्रशासन को शिकायतें दी जा चुकी है।
पंजाब डेस्कः डेरा बाबा नानक के गांव चाकावाली में प्राईवेट स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दर्जनों बच्चों सहित 4 टीचर घायल हो गए, जिसमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को डेरा बाबा नानक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह जब बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तो रास्ते में बस का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। बस में करीब 50 बच्चे सवार थे, जिसमें से एक ने बताया कि हादसे के वक्त ड्राईवर मोबाइल पर बात कर रहा था और कुछ परिजनों का कहना है कि ड्राईवर नशे का आदी है। उनका कहना है कि उसे बदलने के बारे पहले भी कई बार स्कूल प्रशासन को शिकायतें दी जा चुकी है।

उधर, जब इस बारे स्कूल प्रशासन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हमें कभी भी किसी ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई फिर भी पूरे मामले की जांच जरूर की जाएगी।