अमृतसर रूट की सचखंड ने करवाया साढ़े 6 घंटे इंतजार: समर स्पैशल 9, छत्तीसगढ़ 4 घंटे लेट

Edited By Urmila,Updated: 09 Jun, 2024 11:32 AM

sachkhand of amritsar route made us wait for 6 and a half hours

किसानों ने 33-34 दिन शंभू स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया, जिसके चलते पंजाब आने वाली ट्रेनों को दूसरे रूटों से डायवर्ट करके पंजाब भेजा गया।

जालंधर : किसानों ने 33-34 दिन शंभू स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया, जिसके चलते पंजाब आने वाली ट्रेनों को दूसरे रूटों से डायवर्ट करके पंजाब भेजा गया। इसके चलते कोई भी ट्रेन समय पर नहीं पहुंच रही थी और यात्री ट्रेनों की देरी मानकर सफर कर रहे थे। अब धरना खत्म होने के बाद ट्रेनों के समय पर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। ट्रेनें के ऑन टाइम चलने की आस लगाने वाले यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है।

इसी क्रम में अमृतसर से बनकर आने वाली ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ती है। क्योंकि आमतौर पर अमृतसर से आने वाली ट्रेनों के समय पर पहुंचने की उम्मीद रहती है, लेकिन जब ट्रेनें लेट होती है तो यात्री परेशानी झेलने को मजबूर हो जाते हैं।

इसी क्रम में अमृतसर से सुबह 6.35 पर जालंधर पहुंचने वाली ट्रेन नंबर 12716 सचखंड स्पैशल ने लगभग साढ़े 6 घंटे इंतजार करवाया। सुबह के समय इंतजार करवाने वाली एक अन्य ट्रेन नंबर 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस 4 घंटे लेट रही। उक्त ट्रेन सुबह 4.50 की बजाए 8.50 के करीब स्टेशन पहुंची। वहीं, 05049 छपरा स्पैशल अपने निधार्रित समय सुबह 8.05 से 9 घंटे की देरी के साथ शाम के 5 बजे पहुंची। इन आंकड़ों के मुताबिक सुबह के समय 3 मुख्य ट्रेनों ने 9, 6 व 4 घंटे का इंतजार करवाया।

PunjabKesari

दोपहर 2.15 से डेढ़ घंटे की देरी के साथ 3.40 के करीब, ट्रेन संख्या 04655 गरीब रथ सुबह 11.50 से 1 घंटे से अधिक की देरी के साथ 1.04 पर पहुंची। वहीं, 04017 समर स्पैशल उधमपुर सवा 3 घंटे, 18309 जम्मू-तवी 3 घंटे, 12460 इंटरसिटी एक्सप्रैस ढाई घंटे, 11077 जेहलम एक्सप्रैस 1 घंटा देरी के साथ पहुंची।

वहीं, देखने में आ रहा है कि दोपहर के समय घंटों तक इंतजार करना लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बन रहा है। यात्रियों की मांग है कि रेलवे को इस संबंधी हल निकालना चाहिए ताकि गर्मी में होने वाली परेशानी से राहत मिल सके।

वैष्णों देवी के लिए स्पैशल ट्रेनों का विकल्प

आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए यात्रियों का रश बढ़ता जा रहा है। नई चलाई जा रही ट्रेनों की बुकिंग से यात्रियों को काफी राहत मिल रही है। रेलवे द्वारा वैष्णों देवी कटरा के लिए 3 नई ट्रेनें शुरू की गई है, जिसके चलते यात्री इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आमतौर पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त ट्रेनों चलाई जाती है, इसी के चलते गर्मीयों में वैष्णों देवी के यात्रियों को खास सुविधा प्रदान की जाती है। यात्री ट्रेन संख्या 04075-04076 जोकि नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा से अप-डाऊन करेगी। इसी तरह से 04679-04680 वैष्णों देवी-गुहाटी, 09097-09098 वैष्णो देवी कटरा से मुंबई शामिल है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!