रूस-यूक्रेन जंग: भारतीय एंबेसी में बैठे विद्यार्थियों के सामने आ रही यह मुश्किलें

Edited By Kalash,Updated: 26 Feb, 2022 09:44 AM

russia ukraine war difficulties faced by students in indian embassy

रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगने के कारण वहां फंसे 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भारतीय एंबेसी में पनाह ली हुई है पर वहां उन्हें सिर्फ एक वक्त का खाना ही नसीब हो रहा

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर, सचदेवा): रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगने के कारण वहां फंसे 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भारतीय एंबेसी में पनाह ली हुई है पर वहां उन्हें सिर्फ एक वक्त का खाना ही नसीब हो रहा है। भारतीय एंबेसी में पनाह के लिए बैठे पंजाब के साथ जुड़े विद्यार्थियों ने बताया कि यहां रोज ही युक्रेन के अलग-अलग शहरों से विद्यार्थी आ रहे हैं, जिस कारण संख्या 500 से अधिक गई है। भारतीय एंबेसी के अधिकारियों के अनुसार उनके पास भी राशन की कमी हो रही है, जिस कारण विद्यार्थियों को सिर्फ एक वक्त का खाना (दाल -चावल) ही दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : शिक्षा बोर्ड ने टर्म -1 परीक्षा नहीं देने वाले विद्यार्थियों के लिए जारी किए यह निर्देश

PunjabKesari

यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों ने बताया कि एक वक्त के खाने के साथ उनका पेट नहीं भरता और शहर के सभी ही रेस्टोरेंट बंद किए हुए हैं, जिस कारण वह बाहर से भी खाना नहीं ला सकते। विद्यार्थियों के अनुसार वह फिलहाल भारतीय एंबेसी में अपनी जान को सुरक्षित कर रहे हैं और कोई भी बाहर जाने से डरता है पर भूख लगने पर 5-5 विद्यार्थियों का ग्रुप बाहर जाता है, जो सिर्फ गरोसरी स्टोर में से खाने के लिए कुछ समान खरीद कर लाता और फिर इकठ्ठा बैठ सभी खाते हैं।

यह भी पढ़ें : PSEB ने इन कक्षाओं के की टर्म-2 की परीक्षा का शेड्यूल किया जारी

PunjabKesari

भारतीय एंबेसी के अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों को कहा कि वह जहां भी हैं, फिलहाल वहां ही रहें क्योंकि एंबेसी में राशन और विद्यार्थियों के रहने के प्रबंध भी कम हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि भारतीय एंबेसी की तरफ से यह प्रयास किए जा रहे हैं कि जो यहां फंसे हुए हैं, उन्हें बसों के द्वारा साथ लगते देश हंगरी या पोलैंड में ला कर वहां से भारतीय जहाज के द्वारा वापस सुरक्षित निकाला जा सके।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!