Edited By Sunita sarangal,Updated: 01 Jul, 2021 01:10 PM

इनके द्वारा पुलिस द्वारा किए जा रहे कथित सुरक्षा प्रबंधों को कुछ भी नहीं समझा जा रहा है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण तब देखने को मिला जब दिन-दहाड़े........
फगवाड़ा(जलोटा): एक तरफ तो जहां जिला कपूरथला की पुलिस द्वारा लोगों की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए बड़े स्तर पर कई प्रकल्प किए जा रहे हैं। वहीं फगवाड़ा में जमीनी हकीकत यह भी है कि यहां पर चोर, लुटेरे जब चाहे जहां चाहे वहीं पर बड़ी वारदात को अंजाम दे जाते हैं। इनके द्वारा पुलिस द्वारा किए जा रहे कथित सुरक्षा प्रबंधों को कुछ भी नहीं समझा जा रहा है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण तब देखने को मिला जब दिन-दहाड़े गुरुद्वारा रामगढ़िया रोड नजदीक शिव मंदिर के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 लुटेरों ने सड़क पर पैदल चल रही एक महिला से उसका पर्स लूट लिया और लुटेरे मोटरसाइकिल पर फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए।
जानकारी देते हुए नेहा बहल वासी उड़मुड टांडा ने बताया कि कुछ दिनों के बाद उसके लड़के की शादी है और वह सामान खरीदने के लिए फगवाड़ा आई हुई थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 2 लुटेरों ने उसका भरे दिन बीच बाजार पर्स लूट लिया और फरार हो गए। उसने बताया कि उसके पर्स में 25000 रुपए से ज्यादा की नकदी, सोने की अंगूठी और टॉप्स की जोड़ी इत्यादि मौजूद थी। इसी बीच दिन-दिहाड़े हुई लूट की एक सी.सी.टी.वी. वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस भांति बुलंद हौसलों के साथ भरे दिन लुटेरों ने महिला से उसका पर्स लूटा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here