Edited By Vatika,Updated: 17 May, 2024 02:44 PM

जालंधर में आज मुख्यमंत्री भगवंत मान उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के पक्ष में रोड शो करेंगे
जालंधरः जालंधर में आज मुख्यमंत्री भगवंत मान उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के पक्ष में रोड शो करेंगे। यह रोड शो आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में चलाए जा रहे मिशन 13-0 के तहत किया जा रहा है। सी.एम. मान जालंधर के अलावा होशियारपुर में भी रोड शो करेंगे। जालंधर में पवन कुमार टीनू और होशियारपुर में राज कुमार चब्बेवाल के पक्ष में प्रचार करने जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक भगवंत मान यह रोड शो जालंधर के करतारपुर शहर में करेंगे। इससे पहले मान होशियारपुर से होते हुए जालंधर पहुंचेंगे। यह रोड शो शाम करीब 6 बजे करतारपुर के शहीद भगत सिंह चौक के फर्नीचर मार्केट के पास से शुरू होगा और करतारपुर शहर में ही खत्म होगा। वहीं जालंधर सिटी पुलिस ने सभी कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है, जिस पर पुलिस की पैनी नजर है।