Edited By Urmila,Updated: 01 Sep, 2025 11:59 AM

टाला रोड पर देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब इलाके के लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनी।
अमृतसर (जशन) : बटाला रोड पर देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब इलाके के लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनी। जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े दस बजे बाइक पर दो युवक आए, जिनमें से एक रेस्टोरेंट के बाहर बाइक पर खड़ा रहा और दूसरा युवक रेस्टोरेंट के अंदर जाकर पानी की बोतल मांगने लगा।
जब रेस्टोरेंट मालिक आशुतोष उन्हें पानी की बोतल देने लगा, तो उक्त युवक ने उस पर 6 गोलियां चला दीं, जिनमें से 3 गोलियां उसके शरीर में लगीं। गोलियां चलाने के बाद उक्त आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने गंभीर रूप से घायल आशुतोष को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर सबसे पहले मोहकमपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पता चला कि उक्त इलाका ए डिवीजन थाने के अंतर्गत आता है। खबर लिखे जाने तक ए डिवीजन थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आशुतोष 'लॉयन' नाम से रेस्टोरेंट चलाता है। पुलिस को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गोली चलाने वाले युवक गैंगस्टर हैं और किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं। पुलिस हर पहलू से उक्त घटना की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here