Edited By Kamini,Updated: 05 Apr, 2025 06:12 PM

आज इलाका निवासियों ने आने-जाने वाले वाहनों को रोककर चेतावनी दी है।
दीनानगर (हरजिन्द्र सिंह गोराया) : दीनानगर निवासियों ने आज सख्त चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक, मगराला बाईपास पर वाहन चालकों द्वारा गलत साइड से वाहन मोड़ने के कारण प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए आज इलाका निवासियों ने आने-जाने वाले वाहनों को रोककर चेतावनी दी है।
इस दौरान इलाका निवासियों ने वाहन चालकों को कहा कि, अगर कल से गलत साइड से घूमने की कोशिश की तो मौके पर पुलिस बुलाई जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाका निवासियों ने कहा कि, इस बाईपास पर आने-जाने वाले अधिकतर वाहन, जिनमें दुर्घटनाग्रस्त ट्रक भी शामिल हैं, घूमकर गलत रास्ते पर आ जाते हैं, जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है।

इससे परेशान क्षेत्र के जागरूक लोगों ने शाम को खुद ही लोगों को समझाने के लिए नाका लगा दिया है और प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर आने वाले दिनों में गलत साइड पर वाहन मोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो लोग अपना संघर्ष करने पर मजबूर हो जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here