Punjab: बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज, 2000 लोगों को किया गया Rescue

Edited By VANSH Sharma,Updated: 28 Aug, 2025 07:22 PM

relief work intensified in flood affected areas 2000 people rescued

पंजाब सरकार का हेलीकॉप्टर दूसरे दिन भी राहत कार्यों के लिए तैनात रहा।

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसकी वजह से गुरदासपुर जिले के कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कल जिले के बहरामपुर इलाके में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, पंजाब सरकार का हेलीकॉप्टर दूसरे दिन भी राहत कार्यों के लिए तैनात रहा।

पंजाब सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन लगातार बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत और बचाव का काम कर रहा है। डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह ने बताया कि अब तक 2000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में 12 राहत कैंप स्थापित किए गए हैं, जहां लोगों को खाना, सोने के लिए गद्दे, सूखा राशन, बिस्कुट, बच्चों के लिए दूध और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में एम्बुलेंस और मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं।

PunjabKesari

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि एन.डी.आर.एफ. की 7 टीमें जिला प्रशासन के साथ मिलकर दिन-रात राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। आर्मी, बी.एस.एफ. और एन.डी.आर.एफ. की टीमें नावों और अन्य साधनों से फंसे हुए लोगों और उनके पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं।

उन्होंने बताया कि कल जवाहर नवोदय स्कूल दबूरी के बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित निकाला गया, और आज केरल इंटरनेशनल स्कूल कलानौर के स्टाफ को भी रेस्क्यू किया गया है। इसके अलावा, कलानौर के बख्शीवाल गांव में एक नवजात शिशु और उसकी मां को भी बचाया गया है।

सभी एस.डी.एम. को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी खाने की आवश्यकता हो, तुरंत खाना और फूड पैकेट पहुंचाए जाएं। बाढ़ प्रभावित गांवों में लगातार गश्त हो रही है और जहां भी मदद की जरूरत है, तुरंत सहायता पहुंचाई जा रही है। पानी की बोतलें और सूखा राशन भी वितरित किया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने आज खुद कलानौर, गाहलड़ी और बाहमनी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत कार्यों की निगरानी की।

उन्होंने कहा कि रावी नदी का जलस्तर अब घट रहा है और कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी पानी का स्तर कम हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घबराएं नहीं। किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम नंबर 01874-266376 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और सभी को जरूरी मदद दी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!