Edited By VANSH Sharma,Updated: 28 Aug, 2025 08:23 PM

पिछले कई दिनों से रावी नदी में पानी का स्तर बढ़ने के कारण इलाके के 35 से 40 गांव बाढ़ की चपेट में आकर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। हालांकि, बीती रात से कुछ गांवों में पानी का स्तर घटने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पिछले कई दिनों से रावी नदी में पानी का स्तर बढ़ने के कारण इलाके के 35 से 40 गांव बाढ़ की चपेट में आकर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। हालांकि, बीती रात से कुछ गांवों में पानी का स्तर घटने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है।
इसी बीच, मकोड़ा पत्तन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 66 केवी बिजलीघर गालड़ी और 66 केवी बिजलीघर बाहमणी भी बाढ़ की चपेट में आ गए, जिसके चलते लगभग 100 से अधिक गांवों में पिछले तीन-चार दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है।
आज जब पानी का स्तर कुछ कम हुआ और लोग अपने घरों में लौटे, तब भी बिजली आपूर्ति न होने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इलाके में किराए पर जनरेटर उपलब्ध न होने के कारण लोग 35-40 किलोमीटर दूर के क्षेत्रों से जनरेटर किराए पर लाकर अपने घरों में बिजली की व्यवस्था कर रहे हैं।
इस संबंध में जब बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इन दोनों सब-स्टेशनों को चालू होने में अभी तीन से चार दिन का और समय लग सकता है, क्योंकि इनमें पूरी तरह पानी भर जाने से मरम्मत का काम मुश्किल हो गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here