26 तारीख को जरा सोच-समझ कर ...बंद रहेंगे रास्ते, Route Plan जारी

Edited By Vatika,Updated: 24 Jan, 2025 09:38 AM

republic day route plan

बैक साइड, फुटबाल स्टेडियम और सर्कस ग्राऊंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस पर सैक्टर-17 परेड ग्राऊंड में प्रशासनिक कार्यक्रम के चलते सुबह 7 से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक कुछ रास्तों पर वाहनों की एंट्री बंद और कुछ पर ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है। 26 जनवरी सुबह 6 बजे से सैक्टर- 16, 17,22, 23 लाइट प्वाइंट से लेकर गुरदयाल पैट्रोल पंप, सैक्टर-22 ए से उद्योग पथ तक, सैक्टर-16/17 लाइट प्वाइंट से सैक्टर- 16/17/22/23 चौराहे जन मार्ग से परेड ग्राऊंड तक रास्ता आम लोगों के लिए बंद रहेगा। कार्यक्रम समाप्त होने तक सैक्टर-22ए में लोग पार्किंग नहीं कर सकेंगे। पार्किंग पास वाले सैक्टर-16/17/22/23 चौराहे से जनमार्ग से होकर सैक्टर-22ए में पार्किंग कर सकेंगे। वहीं, कार्यक्रम देखने आने वाले लोगों के लिए सैक्टर-17 स्थित नीलम थिएटर की बैक साइड, फुटबाल स्टेडियम और सर्कस ग्राऊंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

लॉन्ग रूट बसों को यहां से आना पड़ेगा
पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से आने वाली बसों को बजवाड़ा चौक से होते हुए हिमालय मार्ग के रास्ते आई.एस.बी.टी.-17 बस स्टैंड जाना होगा।

एट होम कार्यक्रम के दौरान का रूट
पंजाब राजभवन में एट होम कार्यक्रम के चलते सैक्टर- 5,6,7,8 राउंड अबाऊट से लेकर गोल्फ क्लब टी-प्वाइंट तक और टी-प्वाइंट से लेक र एडवाइजर रेजीडेसतक आम लोगों के लिए रास्ता बंद रहेगा। एट होम कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग वाहनों को प्रशासक के सलाहकार की कोठी के सामने पार्क कर सकते हैं। इसके अलावा गोल्फ क्लब के सदस्य कार्यक्रम के दौरान खालसा कालेज वाली सड़क का इस्तेमाल करें। वहीं, हरियाणा राजभवन में एट होम कार्यक्रम के दौरान सुखना लेक पार्किंग और हीरा चौक तक आम लोग के वाहनों के लाने पर पाबंदी लगाई गई है। वहीं, हरियाणा राजभवन में एट होम कार्यक्रम में शामिल होने वाले गेस्ट वाहनों को सुखना लेक और यू.टी. गेस्ट हाऊस की पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।

सैक्टर-22 के सामने से गेट नंबर-3,4 और 5 से प्रवेश करें
विशेष आमंत्रित लोग सैक्टर-22 के सामने से गेट नंबर, 34 और 5 से प्रवेश करें। मूल फोटो पहचान पत्र साथ रखें। विशेष आमंत्रित लोग वाहनों पर पार्किंग लेबर प्रदर्शित करें। माचिस, चाकू, सिगरेट, हथियार, शराब, ज्वलनशील  वस्तुएं, इलैक्ट्रानिक उपकरण लेकर न आएं। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!