Edited By Sunita sarangal,Updated: 20 Jul, 2025 04:44 PM

पंजाब के लोगों की मुश्किलें कम होने जा रही हैं।
बाघापुराना(अजय): बाघापुराना के लोगों की मुश्किलें कम होने जा रही हैं। दरअसल, मोगा-कोटकपूरा हाईवे की मुरम्मत और उसे ऊंचा करने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर करीब 12 करोड़ का प्रोजैक्ट बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः 25 जुलाई के दिन सोच समझ कर निकलें घरों से बाहर, किसानों ने किया बड़ा ऐलान
जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र बाघापुराना के विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद ने पंजाब केसरी से खास बातचीत में बताया कि बाघापुराना की सीमा में आने वाले मोगा-कोटकपूरा हाईवे की मुरम्मत और उसे ऊंचा करने का काम जल्द ही शुरू होगा। इस प्रोजैक्ट पर करीब 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इसका एस्टीमेट सरकार को भेज दिया गया है।
विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने चंद पुराना स्थित टोल प्लाजा बंद करते समय वादा किया था कि सरकार सड़क की मुरम्मत करवाएगी और लोगों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाघापुराना-मोगा रोड की हालत बहुत खराब है, जो नीची और टूटी हुई है, जो राहगीरों और दुकानदारों के लिए बड़ी समस्या है।
यह भी पढ़ेंः Breaking : उपचुनाव के लिए Akali Dal ने अपने उम्मीदवार का किया ऐलान
बारिश के दौरान सड़क पर एक से डेढ़ फीट पानी जमा हो जाता है, जिससे सड़क झील का रूप ले लेती है। जिससे वाहन फंस जाते हैं और दुकानदारों का कारोबार ठप हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि मोगा से श्री मुक्तसर साहिब, अबोहर और गंगानगर होते हुए पंजाब को राजस्थान से जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क भी बेहद खस्ता हालत में है। इसकी मुरम्मत न होने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क को ऊंचा और मुरम्मत करके इसे सुचारू बनाया जाएगा, जिससे न केवल स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि व्यापारिक और परिवहन सुविधाएं भी बढ़ेंगी।
यह भी पढ़ेंः Petrol Pump मालिक को आई Whatsapp Call ने खड़े कर दिए रौंगटे, मामला उड़ा देगा होश
विधायक सुखानंद ने जोर देकर कहा कि सरकार इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जल्द ही धनराशि मिलने की उम्मीद है और काम शुरू होने से सड़क की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने विधायक की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह काम जल्द ही शुरू होगा, जिससे उनकी परेशानी कम होगी।
यह भी पढ़ेंः कहीं आप तो नहीं करते इस Train में सफर, यात्री हो रहे वारदातों का शिकार
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here