रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, इस दिन से चलेंगी शताब्दी एक्स्प्रैस सहित ये 23 जोड़ी ट्रेनें

Edited By Vatika,Updated: 17 Jun, 2021 12:57 PM

relief news for railway passengers

उत्तर रेलवे की तरफ से 23 जोड़ी मेल /एक्सप्रैस ट्रेनें 1 जुलाई से चलाईं जाएंगी

जालंधर (गुलशन): उत्तर रेलवे की तरफ से 23 जोड़ी मेल /एक्सप्रैस ट्रेनें 1 जुलाई से चलाईं जाएंगी, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इनमें अमृतसर -नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रैस, अमृतसर -सहरसा गरीब रथ एक्सप्रैस, अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस, चंडीगढ़ इंटरसिटी, दिल्ली -होशियारपुर एक्सप्रैस, हरिद्वार जाने वाली देहरादून ऐक्सप्रैस सहित कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि रेलवे ने पिछले साल कोरोना काल दौरान कुछ ट्रेनें को स्पैशल ट्रेनों का नाम देकर चलाया था, जिसमें यात्रियों से ज़्यादा किराया वसूला जा रहा था परन्तु ज़्यादातर ट्रेनें पहले की तरह ही चलेंगी, जिसके साथ यात्रियों को काफ़ी राहत मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ़ रेलवे ने कुल 37 जोड़ी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। संबंधित विभाग को रैक तैयार करन के लिए कहा गया है, जो कि पिछले सवा साल से बंद पड़ा हुआ था। सूत्रों का कहना है कि बाकी ट्रेनें भी जल्द ही चला दीं जाएंगी।


 1 जुलाई से चलने वाली 23 जोड़ी मेल /एक्सप्रैस ट्रेनें
1. श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -न्यू दिल्ली श्री शक्ति स्पैशल (02462 और 02461) रोज़ाना
2. नई दिल्ली -अमृतसर शताब्दी एक्सप्रैस (02013 और 02014) रोज़ाना
3. फ़िरोज़पुर कैंट -साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर मोहाली (04640 और 04641) रोज़ाना
4. न्यू दिल्ली -अमृतसर शताब्दी एक्सप्रैस (02029 और 02030) हर वीरवार
5. दिल्ली सराए रोहला -जम्मूतवी स्पैशल (02265 मंगलवार, शुक्रवार और रविवार और 02266 बुधवार, शनिवार और सोमवार)
6. जम्मूतवी -ऋषिकेश स्पैशल (04606 रविवार और 04605 सोमवार)
7. अमृतसर -सहरसा गरीब रथ स्पैशल (12204 बुधवार, शनिवार और सोमवार, 12203 सोमवार, गुरुवार और शनिवार)
8. अमृतसर -काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रैस (12208 रविवार और 12207 मंगलवार)
9. अमृतसर -चण्डीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रैस (12411 और 12412) रोज़ाना
10. अमृतसर -नन्देड़ सुपरफास्ट (12422 सोमवार और 12421 बुधवार)
11. जम्मूतवी -कानपुर एक्सप्रैस (12470 मंगलवार, गुरूवार और 12469 बुधवार और शुक्रवार)
12. अमृतसर -कोचीवाली एक्सप्रैस (12484 रविवार और 12483 बुधवार)
13. अमृतसर -नई दिल्ली शान -ए-पंजाब (12497 और 12498) रोज़ाना
14. मोर धवज्ज एक्सप्रैस जम्मूतवी से मुजफ्फरपुर (12492 और 12491)
15. दिल्ली -होशियारपुर एक्सप्रैस (14011 और 14012) रोज़ाना
16. जम्मू मेल एक्सप्रैस (14033 और 14034) रोज़ाना
17. कालका -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा(14503 मंगलवार, शुक्रवार और 14504 बुधवार और शनिवार)
18. श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -गाजीपुर एक्सप्रैस (14612 गुरूवार और 14611 शुक्रवार)
19. अमृतसर -लाल कुआं एक्सप्रैस (14616 और 14615) शनीवार
20. देहरादून -अमृतसर एक्सप्रैस (14631 और 14632) रोज़ाना
21. दिल्ली -पठानकोट एक्सप्रैस (22429 गुरूवार और 22430 शुक्रवार)
22. पश्चिमी एक्सप्रैस गोरखपुर से जम्मूतवी जंकशन (02587) 5 जुलाई और (02588) 10 जुलाई से चलेगी
23. जम्मूतवी -भागलपुर फेस्टिवल (05098) 6 जुलाई से (05097) 8 जुलाई से चलाई जाएगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!