Edited By Vatika,Updated: 03 Nov, 2018 08:20 AM

9वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में टांडा पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
टांडा-उड़मुड़ (पंडित): 9वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में टांडा पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने यह मामला पीड़िता की मां के बयान के आधार पर राहुल कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी तलवाड़ा के खिलाफ दर्ज किया है।पुलिस को दिए बयान में लड़की की मां ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी 31 अक्तूबर को घर से अड्डे पर किताब लेने गई थी जो रात को घर नहीं लौटी। उन्होंने रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की परन्तु वह नहीं मिली।1 नवम्बर को वह खुद ही घर लौट आई।
लड़की ने बताया कि जब वह किताब लेने गई थी तो दुकान के पास खड़े राहुल ने उसे जबरदस्ती अपने मोटरसाइकिल पर बैठाया और अपने गांव ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।