Edited By Kamini,Updated: 09 Apr, 2025 06:27 PM

जालंधर के पास्टर बजिंदर सिंह के रेप केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : जालंधर के पास्टर बजिंदर सिंह के रेप केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। रेप पीड़ित युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि, पास्टर बजिंदर जेल में बंद होने के बाद भी बाज नहीं आ रहा है। पीड़िता ने उस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने बताया कि पास्टर बजिंदर सिंह जेल के जाने के बाद उसके सपोर्टर उसे धमकियां दे रहे हैं। यही नहीं उसका नाम व घर का पता सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। पास्टर के सपोर्टर उसके परिवार वालों को भी जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
इस संबंधी पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना बलौंगी में दर्ज करवा दी है। इस मौके पीड़िता ने पुलिस को 6 लोगों के नाम बताए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ले रही है। आपको बता दें कि जालंधर के पास्टर बजिंदर सिंह को 8 8 दिन पहले मोहाली कोर्ट ने उम्रकैद की सजी सुनाई है। वहीं कोर्ट ने ये भी आदेश दिए थे कि अगर कोई रेप पीड़ित युवती की पहचान को उजागर करेगा तो उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद बजिंदर सिंह के सपोर्टरों ने इस मामले में एक वीडियो 3 अप्रैल को YouTube परल डाल दी।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि ये YouTube चैनल आरोपी आशीष राज कुमार का है, जिस पर उसकी वीडियो डाली गई है। इस वीडियों व्यक्ति कह रहा है कि वह पास्टर बजिंदर का चेला है। इसी वीडियो में आरोपी पीड़ित युवती के पति का नाम व उसके घर का पता सार्वजनिक किया है। युवती ने बताया कि इसके अलावा बजिंदर के आईटी सेल ने भी सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की है। यही नहीं आरोपियों द्वारा युवती व उसके परिवार को धमकियां भी दी जा रही है। पीड़ित युवती ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here