Edited By Vatika,Updated: 11 Apr, 2025 10:21 AM

डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए जिला की तहसीलों व सब-तहसीलों
जालंधर: डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए जिला की तहसीलों व सब-तहसीलों में संयुक्त सब-रजिस्ट्रार का कार्यभार जिला में तैनात नायब तहसीलदारों के सुपुर्द कर दिया है। इन आदेशों में केवल सब रजिस्ट्रार जालंधर-1 और सब रजिस्ट्रार जालंधर -2 कार्यालय का कामकाज कानूनगो के हवाले ही रखा है। हालांकि सब रजिस्ट्रार-2 कार्यालय में सब रजिस्ट्रार का दायित्व कानूनगो अवनिंदर सिंह से वापस लेकर कानूनगो अजीत सिंह को सौंपा है।
डिप्टी कमिश्नर ने अपने आदेश में सब रजिस्ट्रार और प्रशासनिक हितों को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन का काम इन अधिकारियों को सौंपा है, जिसमें सलोचना देवी, नायब तहसीलदार शाहकोट को संयुक्त डिप्टी रजिस्ट्रार शाहकोट, बलजीत सिंह नायब तहसीलदार आदमपुर को संयुक्त डिप्टी रजिस्ट्रार आदमपुर, दमनदीप सिंह नायब तहसीलदार फिल्लौर को संयुक्त डिप्टी रजिस्ट्रार फिल्लौर, जसविंदर सिंह नायब तहसीलदार करतारपुर को संयुक्त डिप्टी रजिस्ट्रार करतारपुर, जसपाल सिंह नायब तहसीलदार भोगपुर को संयुक्त डिप्टी रजिस्ट्रार भोगपुर, रवनीत कौर नायब तहसीलदार नूरमहल को संयुक्त डिप्टी रजिस्ट्रार नूरमहल, गुरसिमरनजीत सिंह नायब तहसीलदार गोराया को संयुक्त सब रजिस्ट्रार गोराया, मनजिंदर सिंह सिद्धू तहसीलदार शाहकोट को सब रजिस्ट्रार शाहकोट, मंदीप सिंह नायब तहसीलदार नकोदर को संयुक्त डिप्टी रजिस्ट्रार नकोदर, अर्शदीप कौर नायब तहसीलदार मेहतपुर को संयुक्त डिप्टी रजिस्ट्रार मेहतपुर, अंग्रेज सिंह नायब तहसीलदार लोहियां को संयुक्त डिप्टी रजिस्ट्रार लोहिया, मनमोहन सिंह कानूनगो फोल्डीवाल को सब रजिस्ट्रार जालंधर-1 और अजीत सिंह सदर कानूनगो जालंधर को सब रजिस्ट्रार जालंधर-2 का प्रभार सौंपा है।
डिप्टी कमिश्नर के यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। उन्होंने अधिकारियों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पूर्ण समर्पण के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिहं मान ने तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध ऐतिहासिक फैसला लेते हुए गत महीनें राज्य भर के 170 के करीब तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले कर दिए थे। जालंधर जिला में 5 तहसीलदारों के अलावा नायब तहसीलदारों का तबादला करने के दौरान जिला में किसी भी तहसीलदार को ट्रांसफर नहीं किया और जालंधर में 13 नायब तहसीलदारों की नियुक्तियां कर दी थी।
केवल शाहकोट तहसील में तैनात तहसीलदार मनिंदर सिंह सिद्धू का तबादला नहीं किया गया क्योंकि मनिंदर सिद्धू ने करीब 7 महीने पहले हुई ट्रांसफर को लेकर माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में केस दायर किया था। इस केस की सुनवाई में हाईकोर्ट ने स्टे जारी करते हुए सिद्धू के तबादले को रद्द करते हुए उन्हें शाहकोट के तहसीलदार की पोस्टिंग पर बने रहने के आदेश जारी किए थे। अब जिला की सभी सहतीलों और सब तहसीलों में रजिस्ट्रेशन का काम नायब तहसीलदारों के हवाले कर दिया गया है, लेकिन सब रजिस्ट्रार-1 और सब रजिस्ट्रार-2 की सीट पर कानूनगो को ही चार्ज देने के बाद अब इन सीटों को पाने के चाहवानों में कशमकश तेज हो जाएंगी।