Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Apr, 2025 05:19 PM

पंजाब शिक्षा बोर्ड की तरफ से हाल ही में 8वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें राज्य भर के कई स्कूलों ने बाजी मारी है।
जालंधर : पंजाब शिक्षा बोर्ड की तरफ से हाल ही में 8वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें राज्य भर के कई स्कूलों ने बाजी मारी है। वहीं जालंधर का श्री राजमती जैन गर्ल्स हाई स्कूल भी पीछे नहीं रहा है। बताया जा रहा है कि श्री राजमती जैन गर्ल्स हाई स्कूल जोकि एस.एस. जैन सभा रजि. द्वारा संचालित है, का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है, जिसमें कई छात्रों ने बाजी मारी है।
इस बारे जानकारी देती स्कूल की प्रिंसीपल अनीता नय्यर ने बताया कि परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों में से एकनूर कौर ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान, ऐरम ने 91.2 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान तथा शगुन शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल से परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों में 53 फीसदी छात्रों ने 80 प्रतिशत और 80 फीसदी छात्रो ंने 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।
एस.एस. जैन सभा रजि. के प्रधान सतपाल जैन, एस.एस.जैन एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन अरुण जैन, राजमती जैन गर्ल्स हाई स्कूल के चेयरमैन कुलभूषण जैन एवं समस्त मैनेजमैंट प्रिंसीपल और स्टाफ ने उत्कृष्ट परिणामों के लिए सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है।
