Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Apr, 2025 10:11 PM

PSEB द्वारा आज 8वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया गया, जिसमें कई सारे बच्चों ने मैरिट हासिल की हैं, वहीं जालंधर की बेटी भी इसमें पीछे नहीं रही और उसने भी जिले में 1st potion हासिल कर अपने स्कूल व मां-बाप का नाम रौशन किया है।
जालंधर : PSEB द्वारा आज 8वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया गया, जिसमें कई सारे बच्चों ने मैरिट हासिल की हैं, वहीं जालंधर की बेटी भी इसमें पीछे नहीं रही और उसने भी जिले में 1st potion हासिल कर अपने स्कूल व मां-बाप का नाम रौशन किया है। शहर के संतोखपुरा स्थित स्कूल में पढ़ने वाली सृजल ने जिले में पहला स्थान हासिल किया है, जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी पहले से ही पढ़ाई में होशियार थी और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि एग्जाम में वह अच्छे अंक लेकर आएगी। और इस तरह से आज उसने हमारा सपना पूरा कर दिखाया है।
