कौन है Pastor बजिंदर सिंह... कब अपनाया ईसाई धर्म, यहां जानें पूरी Details

Edited By Kamini,Updated: 01 Apr, 2025 02:41 PM

who is pastor bajinder singh

जालंधर के पास्टर बजिंदर सिंह को आज कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुना दी है। आज मोहाली में पास्टर पर चल रहे रेप केस मामले को लेकर सुनवाई थी, जिसमें कोर्ट ने सख्त फैसला सुनाया।

पंजाब डेस्क : जालंधर के पास्टर बजिंदर सिंह को आज कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुना दी है। आज मोहाली में पास्टर पर चल रहे रेप केस मामले को लेकर सुनवाई थी, जिसमें कोर्ट ने सख्त फैसला सुनाया। बता दें कि पास्टर बजिंदर सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला जेल से कोर्ट में लाया गया। पास्टर बजिंदर को मोहाली कोर्ट में 3 दिन पहले आरोपी करार देते हुए जेल में भेज दिया था। जिसके बाद उन्हें पटियाला जेल में बंद कर दिया गया था। पास्टर बजिंदर को 2018 में जीरकपुर में महिला से रेप केस मामले में आज सुनवाई हुई, 7 साल बाद महिला को इंसाफ मिली। 

बता दें कि, पास्टर बजिंदर सिंह का जन्म 10 सितंबर 1982 में हरियाणा के यमुनानगर में हुआ। जब बजिंदर 15 साल पहले एक हत्या मामले में जेल गया तो उसने ईसाई धर्म अपना लिया था। इसके बाद 2012 में जेल से बाहर आने के बाद धर्म उपदेश देने लगे। चंडीगढ़ में ताजपुर चर्च शुरू की और हर रविवार को प्रार्थना सभा भी करने लगा। इस सभा के दौरान वह चमत्कार से लोगों की बीमारियां और अन्य समस्याएं दूर करने का दावा करता रहा। इसके बाद चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विज्डम से मिनिस्ट्री शुरू की गई। बता दें कि चर्च की पूरे भारत में 20 और विदेश में 12 ब्रांचे हैं। इसके साथ ही You Tube पास्टर बजिंदर सिंह चैनल पर 3.75 मिलिनय सब्सक्राइबर हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

66/4

9.0

Gujarat Titans

Royal Challengers Bengaluru are 66 for 4 with 11.0 overs left

RR 7.33
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!