Edited By Vatika,Updated: 25 Aug, 2020 09:27 AM

श्री अकाल तख्त साहिब से 5 जत्थेदार साहिबानों द्वारा गुरुद्वारा परमेश्वर द्वार के मुख्य सेवादारभाई रणजीत सिंह ढडरियां वाला बारे जो फैसला सुनाया गया उसके संबंध में
चंडीगढ़: श्री अकाल तख्त साहिब से 5 जत्थेदार साहिबानों द्वारा गुरुद्वारा परमेश्वर द्वार के मुख्य सेवादारभाई रणजीत सिंह ढडरियां वाला बारे जो फैसला सुनाया गया उसके संबंध में ढडरियां वाले ने वीडियो जारी कर कहा कि मुझ पर जो दोष लगाए जा रहे हैं उन्हें साबित करके दिखाएं। यदि दोष साबित हो गए तो श्री अकाल तख्त साहिब तो क्या वह जत्थेदार साहिबानों के आगे भी लेटकर माफी मांगेंगे।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी गुरू साहिबानों व श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के बारे गल्त शब्दावली नहीं इस्तेमाल की। उन्होंने कहा कि अगर संगत को उनकी तरफ से सिख धर्म के प्रचार दौरान सच्चाई नजर आती है तो वह जरूर सुने। उन्होंने कहा कि वह स्टेजें तो छोड़ सकते हैं मगर अपनी विचारधारा नहीं। ढडरियां वाले ने कहा कि जिनकी सिफारिशों पर ये लोग जत्थेदार बनते हैं उनके कहने पर ही ये मुझ पर कार्रवाई कर रहे हैं।