Edited By Vatika,Updated: 05 Sep, 2024 11:30 AM
इस समय लगभग पूरे देश में बारिश का दौर जारी है।
चंडीगढ़: इस समय लगभग पूरे देश में बारिश का दौर जारी है। पंजाब में भी कई इलाकों में भारी बारिश हुई है।
आने वाले दिनों में पंजाब के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि मौसम विभाग ने पंजाब समेत चंडीगढ़, हरियाणा और अन्य राज्यों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसलिए अगर आपका कहीं दूर जाने का प्लान है तो जरा संभलकर घर से निकलें क्योंकि रास्ते में बारिश के कारण आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।बताया जा रहा है कि अगले 7 दिनों के दौरान राज्य में भारी बारिश हो सकती है।
गौरतलब है कि पंजाब में इस सीजन की सबसे कम बारिश मोहाली में देखने को मिली है। अगर तापमान की बात करें तो बारिश के कारण तापमान में काफी अंतर आया है।