पंजाब में बड़ा रेल हादसा टला, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
Edited By Vatika,Updated: 10 Dec, 2020 09:27 AM

पंजाब के मानसा के नजदीक गांव नरेंद्र पुरा में रेल पटरी टूटने के कारण बड़ा रेल हादसा होने से टल गया।
मानसाः पंजाब के मानसा के नजदीक गांव नरेंद्र पुरा में रेल पटरी टूटने के कारण बड़ा रेल हादसा होने से टल गया।बताया जा रहा है कि ड्राइवर की सूझबूझ से यात्रियों की जान बचाई गई।
जानकारी के अनुसार असम एक्सप्रेस मानसा की ओर से आ रही थी। इसी बीच अचानक झटका लगा तो ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से अचानक गाड़ी को रोका तो देखा की रेल पटरी टूटी हुई थी।

फिलहाल इस घटना में कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं ट्रेन के ड्राइवर ने तुरंत रेलवे विभाग को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मामले की जांच जारी है।
