Edited By Vatika,Updated: 06 Jun, 2025 04:30 PM

राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए अहम खबर है।
जालंधर (गुलशन): राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए अहम खबर है। दरअसल, जून महीने की छुट्टियों के बीच 29 को डेरा ब्यास में भंडारा होगा, जिसमें सत्संग का समय सुबह 8.30 होगा। इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को सवाल-जवाब का कार्यक्रम भी होगा। शनिवार को कार दर्शन भी होंगे।
उल्लेखनीय है कि एक तरफ स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां और दूसरी तरफ जून महीने में एक ही भंडारा होने के कारण डेरे में भारी संख्या में संगत के पहुंचने की संभावना है। इसके बाद जुलाई और अगस्त महीने में भी भंडारा नहीं है। इसलिए पंजाब के अलावा विभिन्न राज्यों से भी संगत 29 जून के भंडारे में डेरा ब्यास पहुंचेगी।
बता दें कि इससे पहले भारत और विदेशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर डेरा निवासियों को विशेष नोटिफिकेशन जारी कर सतर्कता बरतने की अपील की गई थी।