Edited By Urmila,Updated: 29 Nov, 2024 11:28 AM
कनाडा में पंजाबी युवक के गिरफ्तार होने की खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क: कनाडा में पंजाबी युवक के गिरफ्तार होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार युवक ने कनाडा में 3 महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया है। गिरफ्तार युवक की पहचान अर्शदीप के रूप में हुई है जो स्टडी वीजा पर 2022 में कनाडा आया था। बताया जा रहा है कि पंजाबी युवक कनाडा में ब्रैम्पटन शहर में रह रहा था।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि युवक ने उन्हें झांसे में लिया और फिर किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ जबरदस्ती सारी हदें पार करता था। उनके साथ दुष्कर्म करता था। पीड़ित महिला ने बताया कि युवक पंजाबी भी बोलता था जिसके बाद पील और याक पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया और कनाडा में पंजाबी युवकों से पूछताछ शुरू की और युवक को गत दिन कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ 3 मामले दर्ज किए गए हैं जिसके चलते उपर यौन उत्पीड़न, हथियार से यौन उत्पीड़न, गला घोंटकर यौन उत्पीड़न, डकैती व अन्य कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी को ब्रैम्पटन के ओंटारियों कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार महिलाओं को युवक अपने आपको राइडशेयर ऑपरेटर बताता था। पंजाबी युवक ने 8 नवंबर 2024 को सुबह बस स्टॉप ब्रूमली रोड ब्रैम्पटन पर खड़ी महिला को झांसे में लिया और वॉन शहर ले गया जहां उससे जबरदस्ती की। फिर इसी दिन दूसरी महिला जो गोर्रिज क्रिसेंट और वाया रोमानो वे ब्रैम्पटन बस स्टॉप पर खड़ी थी, को अपनी हवस का शिकार बनाया। युवक ने फिर 16 नवबंर को सुबह एक महिला जो एयरपोर्ट रोड और हंबरवेस्ट पार्कवे ब्रैम्पटन के पास बस स्टॉप पर खड़ी थी, के साथ जबरदस्ती की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here