Edited By Kalash,Updated: 15 May, 2025 10:56 AM

सुल्तानपुर लोधी-कपूरथला रोड पर मुंडी मोड़ के नजदीक पेट्रोल पंप के पास मिट्टी में दबा एक अज्ञात शव मिलने से चारों तरफ सनसनी फैल गई है।
सुल्तानपुर लोधी (धीर): सुल्तानपुर लोधी-कपूरथला रोड पर मुंडी मोड़ के नजदीक पेट्रोल पंप के पास मिट्टी में दबा एक अज्ञात शव मिलने से चारों तरफ सनसनी फैल गई है। सब-डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के थाना फत्तूढींगा अधीन कपूरथला से सुल्तानपुर लोधी मुख्य मार्ग पर मुंडी मोड़ के नजदीक एक पेट्रोल पंप के पास एक जला हुआ शव बरामद हुआ है। इस संबंध में डी.एस.पी. सुल्तानपुर लोधी गुरमीत सिंह सिद्धू ने बताया कि फतूढींगा थाने के एस.एच.ओ. ने अज्ञात शव बरामद किया है। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सोनमदीप कौर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए कपूरथला सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सोंध सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी सरहाली कलां जिला तरनतारन के रूप में हुई है।
डी.एस.पी. गुरमीत सिंह सिद्धू ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का लग रहा है। इस संबंध में पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर फत्तूढींगा थाने में हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक सोंध सिंह की एक साल पहले शादी हुई थी और वह अकाल अकैडमी धालीवाल बेट और अकाल अकैडमी रायपुर पीरबख्श वाला में गतका शिक्षक के तौर पर सेवाएं निभा रहा था।
मृतक के पारिवारिक सदस्यों से यह भी पता चला है कि सोंध सिंह के भाई जुगराज सिंह ने कुछ दिन पहले भुलत्थ थाने में अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने जांच नहीं की और न ही उनकी कोई सहायता की। वे अपने स्तर पर अपने भाई को खोजते रहे। मृतक के परिजनों ने मामले में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। लापता युवक का शव छठे दिन पेट्रोल पंप के पास कीचड़ में पड़ा मिला, जिससे खुलासा हुआ कि उसकी हत्या की गई थी। फिलहाल पुलिस ने हत्या मामले में दोषियों की तलाश शुरू कर दी है।

इस संबंध में गांव अमृतपुर के निवासियों ने बताया कि 9 मई को दोपहर एक बजे मुंडी मोड़ व श्री गोइंदवाल साहिब रोड पर दो वाहनों में सवार कुछ लोगों ने एक मोटरसाइकिल सवार को घेर लिया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की तथा बाद में उसे वाहन में डालकर ले गए। शाम को ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल को हाईटेक नाका श्री गोइंदवाल साहिब पुल पर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में तलवंडी चौधरियां पुलिस थाने को भी सूचित कर दिया गया है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। यह भी जांच का विषय है।
अन्य जानकारी के अनुसार गतका अध्यापक सोंध सिंह ने धार्मिक पंजाबी फिल्म गुरु नानक नाम जहाज है, में भी काम किया है तथा इसके अलावा वह बच्चों को गतका भी सिखाता था। डी.एस.पी. गुरमीत सिंह सिद्धू और इंस्पेक्टर सोनमदीप कौर ने दावा किया है कि पुलिस जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा लेगी और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here